Indian Test Cricket के वो महारथी जिनका बल्ला ODI में रहा खामोश | Cheteshwar Pujara | वनइंडिया हिंदी

2023-02-16 178

क्रिकेट ( Cricket ) जगत में एक पारी से खिलाड़ी हीरो तो वहीं, एक पारी से विलेन बन जाता है. कई बार ऐसा होता की बल्लेबाज ( Batsman ) या गेंदबाज ( Bowler ) जब किसी एक प्रारूप में अच्छा करता है तो उसे दूसरे प्रारुपों में भी खेलने का मौका मिल जाता है. लेकिन कई बार खिलाड़ी सिर्फ एक प्रारूप में अच्छा कर पाता है और दूसरे प्रारूपों में फेल हो जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ भारत ( India ) के उन दिग्गजों के साथ हुआ जिन्होंने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और वनडे में जैसे लिमिटेड प्रारूप में इनका बल्ला खामोश रहा.

vvs laxman and ojha vs australia, vvs laxman and rahul dravid vs australia, vvs laxman and rahul dravid in that famous test in 2001, cheteshwar pujara 54 balls 1 run, cheteshwar pujara 174 highlights, cheteshwar pujara batting highlights, murali vijay dinesh karthik fight, india vs australia kolkata test highlights 2001, Oneindia Sports, Oneindia Hindi, वनइंडिया हिंदी

#TeamIndia #Pujara #TestCricket